पुलिस सुरक्षा के बावजूद कारोबारी और पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, DGP ने बुलाई बैठक

Businessman killed in police protection: पुलिस सुरक्षा के बावजूद कारोबारी और पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, DGP ने बुलाई बैठक

पुलिस सुरक्षा के बावजूद कारोबारी और पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, DGP ने बुलाई बैठक
Modified Date: December 9, 2022 / 08:51 am IST
Published Date: December 9, 2022 8:47 am IST

चंडीगढ़ : Businessman killed in police protection : पंजाब के जालंधर जिले में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा प्राप्त एक कपड़ा कारोबारी और उसके सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चार-पांच लोग नकोदर शहर में एक दुकान पर आए और भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला तथा पुलिस कांस्टेबल मनदीप सिंह की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां भूपिंदर को मृत घोषित कर दिया गया। बृहस्पतिवार को मनदीप की भी मौत हो गई। हत्यारों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Read More : शादी के घर में हुआ बड़ा हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 60 घायल

एक गैंगस्टर द्वारा फिरौती मांगे जाने के बाद भूपिंदर को पुलिस सुरक्षा दी गई थी। एक महीने से भी कम समय में एवं भूपिंदर से पहले पुलिस सुरक्षा प्राप्त दो और लोगों की हत्या हो चुकी है।  पिछले महीने अमृतसर में शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की हत्या कर दी गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांस्टेबल सिंह की हत्या पर शोक व्यक्त किया और ड्यूटी के दौरान जान गंवाने के लिए उनके परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

 ⁠

Read More : कांग्रेस विधायक समेत 6 लोग गिरफ्तार, इस मामले में 12 दिसंबर को अदालत सुनाएगी सजा

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। यादव ने ट्वीट किया, “मैंने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक कर कानून- व्यवस्था पर बैठक की। एसटीएफ प्रमुख, खुफिया विभाग के एडीजीपी और सभी पुलिस आयुक्त, सभी रेंज के आईजीपी/डीआईजी व एसएसपी ने संगठित अपराध, मादक पदार्थ तस्करी और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस, मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार राज्य को सुरक्षित बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में