Bareilly News: पलक झपकते ही टूटा सात जन्मों का रिश्ता, पत्नी संग डांस करते समय व्यापारी की मौत, घटना का दर्दनाक वीडियो आया सामने
Bareilly News: पलक झपकते ही टूटा सात जन्मों का रिश्ता, पत्नी संग डांस करते समय व्यापारी की मौत, घटना का दर्दनाक वीडियो आया सामने
Bareilly News/ Image Credit: IBC24
- शादी की 25वीं सालगिरह पर कारोबारी की मौत।
- पत्नी संग डांस करते समय आया अटैक।
बरेली।Bareilly News: मौत कब कहां और कैसे हो जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक उत्तरप्रदेश के बरेली से सामने आया है। जहां एक परिवार अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह मना रहा था। इस दौरान पत्नी संग स्टेज पर डांस करते-करते कारोबारी की मौत हो गई। जिससे की परिवार की पल भर की खुशियां मातम में बदल गई।
बता दें कि, बरेली के शाहबाद में रहने वाले जूता कारोबारी वसीम सरवत और उनकी पत्नी फराह की बुधवार को शादी की 25वीं सालगिरह था। इस कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत बाईपास स्थित फहम लॉन में पार्टी आयोजित की गई। रिश्तेदार और दोस्त बुलाए गए। वहीं जूता कारोबारी स्टेज पर पत्नी के साथ डांस कर रहे थे और अचानक गिर पड़े। जिसके बाद लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में चीखपुकार मच गई। सालगिरह की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
Bareilly News: बताया गया कि, जूता कारोबारी वसीम की पत्नी फराह शिक्षिका हैं। वसीम का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा एमबीबीएस कर रहा है, जबकि छोटा बेटा पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। माता-पिता की शादी की सिल्वर जुबली पर एमबीबीएस कर रहा उनका बेटा भी आया हुआ था। वहीं आज उनकी बॉडी को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
सालगिरह पर स्टेज पर डांस कर रहा था कपल-हार्ट अटैक से पति की मौत
▶️बरेली के एक होटल में वसीम नाम के व्यापारी की 25वीं शादी की सालगिरह के जश्न के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।
▶️सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह पत्नी के साथ नाचते हुए अचानक गिर पड़े। #uttarpradesh… pic.twitter.com/12qo1uNExX— IBC24 News (@IBC24News) April 3, 2025

Facebook



