जिस्मफरोशी के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवती
जिस्मफरोशी के ठिकाने पर पुलिस की दबिश, संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवती! Busted Sex Racket in Thane Police Resque Minor and a Lady
High profile sex racket busted
ठाणे: Busted Sex Racket in Thane महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने देह व्यापार में धकेली गई एक नाबालिग लड़की और एक महिला को मुक्त कराया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Read More: दंतेश्वरी मंदिर में दिखी नवरात्रि की धूम, दर्शन करने पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
Busted Sex Racket in Thane वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविराज कुरहाडे ने कहा कि मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने मंगलवार को एक रेस्तरां में ग्राहक के भेष में अपने एक कर्मी को भेजा था, जहां महिला दोनों पीड़ितों को वेश्यावृत्ति के इरादे से लेकर आई थी।
Read More: Navika Kotia: ये रिश्ता की फेम चिक्की का बदल चुका है लुक, देखें कातिलाना तस्वीरें
उन्होंने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ितों को मुक्त करा लिया गया और उन्हें पुनर्वास गृह भेज दिया गया।

Facebook



