By Election Polling Today: चार राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर आज होंगे उपचुनाव.. निधन और इस्तीफे से हुई थी खाली, 23 जून को परिणाम

ये सभी सीटें अलग-अलग कारणों से खाली हुई थी। इनमें गुजरात की कड़ी (अनुसूचित जाति) सीट विधायक कर्सनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के चलते खाली हुई है, जबकि राज्य की विसावदर सीट पर विधायक भूपेन्द्रभाई गांधीभाई भायानी ने इस्तीफा दिया था।

By Election Polling Today: चार राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर आज होंगे उपचुनाव.. निधन और इस्तीफे से हुई थी खाली, 23 जून को परिणाम

By Election Polling Today in four state assembly seats || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 19, 2025 / 07:03 am IST
Published Date: June 19, 2025 7:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • चार राज्यों की पांच सीटों पर मतदान आज
  • 23 जून को आएंगे नतीजे
  • निधन और इस्तीफे से सीटें रिक्त

By Election Polling Today in four state assembly seats: नई दिल्ली: आज चार राज्यों के पांच विधानसभाओं में उप चुनाव के तहत वोट डाले जायेंगे। इनके नतीजे 23 जून को जारी होंगे। जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे उनमें पंजाब का लुधियाना वेस्ट, केरल का नीलांबुर, पश्चिम बंगाल का कलिगंज और गुजरात राज्य की कड़ी (अनुसूचित जाति) और विसावदर सीट शामिल है। सभी सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Read Also: Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. अहमदाबाद विमान हादसे में बाल-बाल बची थी जान, दिया कंधा

By Election Polling Today in four state assembly seats: दरअसल ये सभी सीटें अलग-अलग कारणों से खाली हुई थी। इनमें गुजरात की कड़ी (अनुसूचित जाति) सीट विधायक कर्सनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के चलते खाली हुई है, जबकि राज्य की विसावदर सीट पर विधायक भूपेन्द्रभाई गांधीभाई भायानी ने इस्तीफा दिया था। केरल की नीलांबूर सीट भी विधायक पी.वी. अनवर के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीटें क्रमशः गुरप्रीत बासी गोगी और नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण खाली हुई हैं।

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown