14 वोटों से हार गया था प्रत्याशी, रंजिश में 10 साल के बच्चे की हत्या, आधी रात को खेत में मिला शव
candidate was defeated by 14 votes, a 10-year-old child was murdered in enmity.
Actor Harish Pangan passed away
बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में चुनावी रंजिश में कथित तौर पर 10 साल के एक बच्चे की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रफतपुर गांव निवासी नेम सिंह का बेटा गुरजीत रविवार को अपनी मां के साथ खेत में फसलों को पानी देने गया था। उन्होंने बताया कि मां पानी दे रही थी और गुरजीत पास में ही खेल रहा था कि अचानक वह लापता हो गया।
अधिकारी के मुताबिक, आधी रात को पास के ही खेत में उसकी लाश पड़ी मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गुरजीत के गले पर निशान है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने रात को ही मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चुनावी रंजिश में बच्चे की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेम सिंह ने प्रधानी का पिछला चुनाव लड़ा था और 14 वोटों से हार गया था, जबकि गांव के ही मटरू आदि ने दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया था और इसी रंजिश में उसके बेटे की हत्या की गई है।
वर्मा ने बच्चे के दादा के हवाले से बताया कि गांव के तीन लोगों से चुनाव को लेकर रंजिश है, जिसकी वजह से बच्चे की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे के दादा की तहरीर पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Facebook



