Car-Bus Accident in Mandya district || Image- starofmysore.com
Car-Bus Accident in Mandya district: मांड्या: दक्षिण राज्य बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेस वे पर मांड्या जिले के पास एक बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
पुलसि ने बताया वे पिरियापट्टना जा रहे थे। इस दौरान राज्य परिवहन की बस ने तुबिनाकेरे निकास के पास उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। मांड्या जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बलदंडी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
Car-Bus Accident in Mandya district: उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय ड्राइवर ने एक्सप्रेसवे टोल से बचने के लिए तुबिनाकेरे निकास के पास कार की गति धीमी कर दी थी। मामला मांड्या ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।