देश में कोरोना के 19,740 नए केस, 248 की गई जान, एक्टिव मरीजों की संख्या 206 दिनों में सबसे कम

Cases under covid-19 treatment in the country lowest in 206 days देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले 206 दिन में सबसे कम

देश में कोरोना के 19,740 नए केस, 248 की गई जान, एक्टिव मरीजों की संख्या 206 दिनों में सबसे कम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 9, 2021 10:56 am IST

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (भाषा) देश में एक दिन में कोविड-19 के 19,740 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,39,35,309 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,36,643 रह गई है जो 206 दिन में सबसे कम है।

पढ़ें- देर रात मकान में घुसा ट्रक.. 4 लोगों को मौत की नींद सुला गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से 248 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,50,375 हो गई है। संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 15वें दिन 30,000 से कम है।

 ⁠

पढ़ें- नवरात्रि पर इस जू के शेर और दो शेरनियों के नाम महेश्वर, महा गौरी और शैलजा रखे गए

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की अब तक दी गई कुल खुराकें 94 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।

पढ़ें- 7th Pay Commission: दिवाली से पहले दोगुनी हुई खुशियां, सरकारी कर्मचारियों की बढ़ गई सैलरी, डीए में किया गया इजाफा 

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,36,643 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.70 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.98 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष पर हो सकता है बड़ा ऐलान, CWC की बैठक होगी जल्द

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,578 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 40 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 106 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।

 

 


लेखक के बारे में