जम्मू, 23 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को एक कथित पशु तस्कर को सख्त लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांबा के जिला मजिस्ट्रेट से औपचारिक हिरासत आदेश प्राप्त होने के बाद मधेरा निवासी याकूब अली उर्फ जुका को पीएसए के तहत जिला जेल कठुआ भेज दिया गया।
पीएसए एक प्रशासनिक कानून है जो कुछ मामलों में बिना आरोप या सुनवाई के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है।
अधिकारी ने बताया कि अली को कठुआ-पंजाब सीमा से हिरासत में लिया गया। वह कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था और क्षेत्र में शांति के लिए गंभीर खतरा था।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश