सीबीआई ने 121 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गुजरात में छापेमारी की

सीबीआई ने 121 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गुजरात में छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 12:28 AM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 12:28 AM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अहमदाबाद स्थित एक निजी कंपनी के खिलाफ 121 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गुजरात में कई जगहों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई ने एक बयान में कहा कि बुधवार को अहमदाबाद और गांधीनगर में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई तथा आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

उसने कहा कि ‘बैंक ऑफ इंडिया’ की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने ‘अनिल बायोप्लस’ और उसके निदेशकों अमोल श्रीपाल शेठ, दर्शन मेहता और नलिन ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस जांच एजेंसी ने कहा, ‘‘शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंपनी के निदेशकों ने बैंक ऑफ इंडिया के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर एक सुनियोजित साजिश रची और बैंक को 121.60 करोड़ रुपये का गलत तरीके से नुकसान पहुंचाया।’’

भाषा

देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार