सीबीआई ने धनबाद के न्यायाधीश हत्या मामले में आरोप पत्र दाखिल किया

सीबीआई ने धनबाद के न्यायाधीश हत्या मामले में आरोप पत्र दाखिल किया

सीबीआई ने धनबाद के न्यायाधीश हत्या मामले में आरोप पत्र दाखिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: October 20, 2021 9:18 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की कथित हत्या मामले के दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

न्यायाधीश उत्तम आनंद को 28 जुलाई को एक ऑटो-रिक्शा ने कुचल दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने ऑटो रिक्शा चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। ये दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

 ⁠

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि न्यायाधीश धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर काफी चौड़ी सड़क के एक तरफ टहल रहे थे, तभी एक ऑटो रिक्शा ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। ऑटो रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया था।

झारखंड सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंपा था। सीबीआई ने मामले की जांच के लिए अपने वरिष्ठ जांचकर्ता वीके शुक्ला के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम भेजी थी।

शुक्ला को हाल में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ जांचकर्ताओं में से एक के रूप में सम्मानित किया गया था।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में