सीबीआई ने 1800 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन स्थानों पर छापेमारी की

सीबीआई ने 1800 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में तीन स्थानों पर छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सीबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 1800 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में जय पॉलीकेम लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को तीन स्थानों पर छापेमारी की।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भारतीय स्टेट बैंक से शिकायत मिली थी कि दिल्ली के लाजपत नगर की कंपनी और उसके प्रवर्तकों तथा निदेशकों ने एसबीआई के नेतृत्व वाले समूह के साथ 1800.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

अर्नस्ट एंड यंग द्वारा फॉरेंसिक ऑडिट में पता लगा कि रकम का इस्तेमाल कहीं और हुआ तथा जाली लेन-देन, जालसाजी करते हुए रकम गबन कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की गयी। इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया, ‘‘दिल्ली में कर्जदार कंपनी और अन्य आरोपियों के कार्यालय और रिहायशी परिसरों समेत तीन स्थानों पर पर शुक्रवार को छापेमारी की गयी।’’

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा