नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के एक न्यास की चंडीगढ़ के नजदीक जीरकपुर में स्थित करीब 100 करोड़ रुपये की बेशकीमती जमीन को कब्जाने की कोशिश के मामलें में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पिछले साल जीरकपुर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने अक्टूबर में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
दरियागंज के गुरु नानक विद्या भंडार ट्रस्ट ने उच्च न्यायालय का रुख किया था और पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया था।
न्यास ने आरोप लगाया था कि जाली दस्तावेजों और फर्जी ट्रस्ट बनाकर आरोपियों ने वीआईपी रोड पर आठ एकड़ भूखंड पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया था। स्थानीय पुलिस ने पहले क्लीन चिट दी और फिर स्थानीय अदालत में चालान दाखिल किया।
उच्च न्यायालय ने इसे ‘पूरी तरह से कलाबाजी’ करार दिया और कहा कि जांच एजेंसी (स्थानीय पुलिस) का बदलता रुख उसके द्वारा की जा रही सुनवाई वाले मामले में अच्छा संकेत नहीं है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश