CBSE Board Exam 2023 : इस तारीख से शुरू होगी 10वीं -12वीं की परीक्षा, सीबीएसई ने जारी की बोर्ड एग्जाम की डेटशीट

CBSE Board Exam 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।

CBSE Board Exam 2023 : इस तारीख से शुरू होगी 10वीं -12वीं की परीक्षा, सीबीएसई ने जारी की बोर्ड एग्जाम की डेटशीट

CBSE released board exam schedule, 10th-12th exam will start on this day

Modified Date: December 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: December 29, 2022 8:38 pm IST

नई दिल्ली। CBSE Board Exam 2023 : सीबीएसई के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट आया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे परिक्षा तारीख का इंतजार कर रहे है। जिसे लेकर CBSE बोर्ड ने आगामी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट को लेकर अपडेट दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 05 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी।

 

सीबीएसई दो सालों तक घटे हुए पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा आयोजित करता रहा है। इस बार कोरोना से पहले की तरह ही परीक्षाएं होंगी। इस सत्र में पाठ्यक्रम नहीं घटाया जाएगा। 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर ही परीक्षा ली जाएंगी। छात्रों की मुख्य परीक्षा 80 अंकों की होगी, जो विवरणात्मक होगी। 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। प्रायोगिक विषयों की मुख्य परीक्षा 70 अंकों की होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में