CBSE 10th Exam 2026: साल में दो बार होगी सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा, मसौदा नियमों को मिली मंजूरी

CBSE 10th Exam 2026: सीबीएसई 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 11:15 PM IST

CBSE Recruitment 2024, image source: cbsc website

HIGHLIGHTS
  • 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार
  • 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से छह मार्च 2026 तक
  • दूसरा चरण पांच मई से 20 मई 2026 तक

नयी दिल्ली: CBSE 10th Exam 2026, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने से जुड़े मसौदा नियमों को मंगलवार को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने बताया कि मसौदा नियमों को सार्वजनिक मंच पर डाला जाएगा और हितधारक नौ मार्च तक अपनी राय दे सकते हैं, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

CBSE to conduct Class 10 board exams twice a year; मसौदा नियमों के मुताबिक, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से छह मार्च 2026 तक, जबकि दूसरा चरण पांच मई से 20 मई 2026 तक आयोजित किया जाएगा। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दोनों परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा। छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी और आवेदन दाखिल करते समय छात्रों से दोनों परीक्षाओं का शुल्क लिया जाएगा।”

अधिकारी के अनुसार, “बोर्ड परीक्षा का पहला और दूसरा चरण पूरक परीक्षा के रूप में भी काम करेगा और किसी भी परिस्थिति में कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।”

read more: Microsoft discovered a new state of matter: माइक्रोसॉफ्ट ने खोजी पदार्थ की नई अवस्था! बदल सकती है क्वांटम कंप्यूटिंग की दिशा

read more: इमरान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर गहरा दुख जताया, बहन अलीमा ने कहा

1. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 में दो बार क्यों होगी?

उत्तर: सीबीएसई ने 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि छात्रों को अधिक अवसर मिलें और वे अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकें। इससे छात्रों पर एक ही परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव कम होगा।

2. क्या छात्रों को दोनों परीक्षाओं में बैठना अनिवार्य होगा?

उत्तर: नहीं, छात्रों के पास विकल्प होगा कि वे दोनों परीक्षाओं में बैठें या केवल किसी एक में। यदि छात्र दोनों में शामिल होते हैं, तो उनके लिए बेहतर प्रदर्शन वाले अंक को अंतिम रूप से चुना जाएगा।

3. दोनों परीक्षाओं में पाठ्यक्रम (सिलेबस) अलग-अलग होगा या समान?

उत्तर: दोनों चरणों की परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम शामिल होगा। किसी भी परीक्षा में पाठ्यक्रम का विभाजन नहीं किया जाएगा।

4. परीक्षा केंद्र और शुल्क को लेकर क्या बदलाव किए गए हैं?

उत्तर: छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। परीक्षा शुल्क में वृद्धि होगी और छात्रों को आवेदन करते समय दोनों परीक्षाओं का शुल्क एक साथ जमा करना होगा।