CBSE आज जारी करेगा 10वीं के परिणाम, बोर्ड एग्जाम में 15 अंक मिले तो भी हो जाएंगे उत्तीर्ण ! इस तरह देखें रिजल्ट

CBSE आज जारी करेगा 10वीं के परिणाम, बोर्ड एग्जाम में 15 अंक मिले तो भी हो जाएंगे उत्तीर्ण ! इस तरह देखें रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - July 15, 2020 / 02:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस संबंध में मंगलवार को सूचना दी थी। निशंक ने छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं। आपको बता दें कि लंबे समय से सीबीएसई 10वीं के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था, तभी से उम्मीद जताई जा रही थी कि एक -दो दिन में 10 वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">My dear Children,
Parents, and Teachers, the results of class X CBSE board examinations
will be announced tomorrow. I wish all the students best of luck.<a

href="https://twitter.com/hashtag/StayCalm?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#StayCalm</a>
<a
href="https://twitter.com/hashtag/StaySafe?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#StaySafe</a><a

href="https://twitter.com/cbseindia29?ref_src=twsrc%5Etfw">@cbseindia29</a></p>&mdash;
Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) <a
href="https://twitter.com/DrRPNishank/status/1282931687035412481?ref_src=twsrc%5Etfw">July
14, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- अब तो हद हो गई! दो झोलाछाप डॉक्टर कर रहे थे कोरोना मरीज का इलाज,

सीबीएसई 10वीं का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। साथ ही छात्र अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- 2 संक्रमितों की मौत और 38 नए मामले सामने आने के बाद कल से शहर में रहेगा टोटल

कोरोना संकट के बीच सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न में हाल के वर्षों में जो बदलाव किया गया है और उसे बहुत ही आसान बनाया गया है। 2020 के सीबीएसई परीक्षा पैटर्न के अनुसार, 80 परसेंट मार्क थ्योरी एग्जाम के लिए निर्धारित हैं और 20 परसेंट मार्क इंटरनल एसेसमेंट के लिए। छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षा और इंटरनल दोनों के मार्क मिलाकर 33 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है। ऐसे में यदि किसी के छात्र थ्योरी की परीक्षा में 33 फीसदी से कम आते हैँ तो वह इंटरनल असेसमेंट के अंक मिलाकर पास माना जाएगा। यानी किसी विषय में यदि बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 15 अंक मिले तो भी छात्र इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स के साथ पास हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंउस रात अन्य जवान नहीं होते तो ‘निर्भया’ जैसा कांड हो जाता, मंत्री के बेटे से बहस के बाद महिला

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्र इस लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर,डेट ऑफ बर्थ और जरुरी जानकारी सबमिट कर अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।