सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक चेन्नई स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए

सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक चेन्नई स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 08:09 PM IST

चेन्नई, दो अगस्त (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक यहां अन्ना नगर स्थित अपने आवास में मृत पाए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान महेश डी धर्माधिकारी (57) के रूप में हुई है और वह शुक्रवार को अपने घर में अचेत मिले थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धर्माधिकारी अकेले रह रहे थे।

पुलिस ने कहा, ‘डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी मृत्यु हृदयाघात के कारण हुई।’

धर्माधिकारी के पुणे स्थित परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि चेन्नई पहुंचने पर उनका पार्थिव शरीर उन्हें सौंप दिया जाएगा।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश