Census 2027: भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण में प्रश्नावली की अधिसूचना जारी, अधिकारी आपसे पूछेंगे ये 33 सवाल…देखें

Census 2027: भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण - मकानसूचीकरण और मकानों की गणना हेतु प्रश्नावली की अधिसूचना जारी। द्वितीय चरण अर्थात जनसंख्या गणना की प्रश्नावली यथासमय अधिसूचित की जाएगी।

Census 2027: भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण में प्रश्नावली की अधिसूचना जारी, अधिकारी आपसे पूछेंगे ये 33 सवाल…देखें
Modified Date: January 22, 2026 / 10:32 pm IST
Published Date: January 22, 2026 10:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत की जनगणना 2027
  • प्रथम चरण में प्रश्नावली की अधिसूचना जारी
  • प्रश्नावली सूची में 33 सवाल शामिल

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने 2027 में होने वाली जनगणना को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। (census 2027 questionnaire notification issued) इन नोटिफिकेशन में गृह मंत्रालय की ओर से 2027 में होने वाली भारत की जनगणना के दौरान इकट्ठा की जाने वाली जानकारी की लिस्ट दी गई है। इसमें जनगणना अधिकारियों को पूरे देश में घरों और परिवारों का विस्तृत डेटा इकट्ठा करने का अधिकार दिया गया है।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार यह निर्देश देती है कि (census 2027 questionnaire notification issued) भारत की जनगणना-2027 के संबंध में हाउस-लिस्टिंग एवं आवास जनगणना अनुसूची के माध्यम से सूचना एकत्र करने के लिए सभी जनगणना अधिकारी अपने-अपने नियुक्त स्थानीय क्षेत्रों की सीमाओं के भीतर, सभी व्यक्तियों से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न पूछेंगे।

33 सवालों की यह है पूरी लिस्ट

भवन संख्या (नगरपालिका/स्थानीय निकाय अथवा जनगणना संख्या)
जनगणना गृह संख्या
जनगणना गृह के फर्श की प्रमुख सामग्री
जनगणना गृह की दीवार की प्रमुख सामग्री
जनगणना गृह की छत की प्रमुख सामग्री
जनगणना गृह का उपयोग
जनगणना गृह की स्थिति
परिवार संख्या
परिवार में सामान्यतः निवास करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या
परिवार के मुखिया का नाम
परिवार के मुखिया का लिंग
क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य से संबंधित है
जनगणना गृह का स्वामित्व स्वरूप
परिवार के विशेष अधिकार में उपलब्ध आवासीय कमरों की संख्या
परिवार में रहने वाले विवाहित दंपतियों की संख्या
पीने के पानी का मुख्य स्रोत
पीने के पानी के स्रोत की उपलब्धता
प्रकाश व्यवस्था का मुख्य स्रोत
शौचालय की उपलब्धता
शौचालय का प्रकार
अपशिष्ट जल निकासी व्यवस्था
स्नान सुविधा की उपलब्धता
रसोईघर तथा एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता
खाना पकाने के लिए प्रयुक्त मुख्य ईंधन
रेडियो/ट्रांजिस्टर
टेलीविजन
इंटरनेट की उपलब्धता
लैपटॉप/कंप्यूटर
टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन
साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेड
कार/जीप/वैन
परिवार में उपभोग किया जाने वाला मुख्य अनाज
मोबाइल नंबर (केवल जनगणना संबंधी संचार हेतु)

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com