Cow Smuggling Racket : छत्तीसगढ़ में गौ-तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 16 गौवंश बरामद
cow smuggling racket busted: सिहावा पुलिस ने पूरे मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में 16 गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है, जिन्हें उड़ीसा ले जाया जा रहा था।
- 6 गौ-तस्कर गिरफ्तार, 16 गौवंश बरामद
- धमतरी से ओडिशा ले जा रहे थे गौ तस्कर
- हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को सौंपा
- आरोपियों को सिहावा पुलिस को किया सुपुर्द
- गौवंशों को पशु बाजार में बेचने की थी तैयारी
Dhamtari News: धमतरी जिले में अवैध गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ( cow smuggling racket busted) हिंदू संगठन सांकरा के सतर्क युवाओं ने गौ-तस्करी करते हुए 06 आरोपियों को पकड़कर सिहावा थाना पुलिस के हवाले किया। इसके बाद सिहावा पुलिस ने पूरे मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में 16 गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है, जिन्हें उड़ीसा ले जाया जा रहा था।
10 गाय, 04 बछड़े और 02 बछिया बरामद
सिहावा क्षेत्र में हिंदू संगठन सांकरा के युवाओं को सूचना मिली कि कुछ लोग गौवंश की अवैध तस्करी कर उन्हें उड़ीसा ले जाने की फिराक में हैं। ( cow smuggling racket busted) सतर्क युवाओं ने मौके पर पहुंचकर तस्करों को रोका और गौवंश की स्थिति देखी। जिसके बाद तुरंत सिहावा थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर 10 गाय, 04 बछड़े और 02 बछिया को रस्सियों से बांधकर, बिना दाना-पानी के, डंडों से मारते हुए जबरन हांककर ले जाया जा रहा था। यह स्पष्ट रूप से पशु क्रूरता और अवैध गौ-तस्करी का मामला था।
उड़ीसा के पशु बाजार में बेचने ले जा रहे थे गौवंश
सूचना मिलते ही सिहावा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हिंदू संगठन सांकरा के युवाओं द्वारा पकड़े गए आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। ( cow smuggling racket busted) आरोपियों द्वारा गौवंश के परिवहन या खरीदी-बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गौवंश को रायघर, उड़ीसा के पशु बाजार में बेचने ले जा रहे थे।
सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा
कार्रवाई के दौरान आरोपी सुकनाथ चतुर्वेदी द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त किया। ( cow smuggling racket busted) थाना सिहावा में अपराध दर्ज कर पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। सभी 06 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में हिंदू संगठन सांकरा के युवाओं की सतर्कता से न सिर्फ गौवंश की जान बची, बल्कि अवैध तस्करी का खुलासा भी हुआ।

यह भी पढ़ें
- हॉस्टल या सेक्स रैकेट का अड्डा? नेताओं के लिए लड़कियां भेजता था दलाल… पप्पू यादव ने किया बड़ा खुलासा
- फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! राजधानी समेत इन जगहों में भी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
- Daily Wage Workers Regularization: नियमित होंगे राज्य सरकार के ये कर्मचारी? इन पांच मांगों को लेकर आंदोलन जारी
- Moradabad Couple Dead Body: हिंदू युवती-मुस्लिम युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव, हत्या या आत्महत्या ?
- CM Vishnudeo Sai Media Advisor: इस वरिष्ठ पत्रकार को बनाया गया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मीडिया सलाहकार, मिलेगा कैबिनेट मंत्री का दर्जा
- Daily Wage Workers Regularization: नियमित होंगे राज्य सरकार के ये कर्मचारी? इन पांच मांगों को लेकर आंदोलन जारी


Facebook


