Cow Smuggling Racket : छत्तीसगढ़ में गौ-तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 16 गौवंश बरामद

cow smuggling racket busted: सिहावा पुलिस ने पूरे मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में 16 गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है, जिन्हें उड़ीसा ले जाया जा रहा था।

Cow Smuggling Racket : छत्तीसगढ़ में गौ-तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 16 गौवंश बरामद
Modified Date: January 22, 2026 / 09:56 pm IST
Published Date: January 22, 2026 9:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 6 गौ-तस्कर गिरफ्तार, 16 गौवंश बरामद
  • धमतरी से ओडिशा ले जा रहे थे गौ तस्कर
  • हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को सौंपा
  • आरोपियों को सिहावा पुलिस को किया सुपुर्द
  • गौवंशों को पशु बाजार में बेचने की थी तैयारी

Dhamtari News: धमतरी जिले में अवैध गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ( cow smuggling racket busted) हिंदू संगठन सांकरा के सतर्क युवाओं ने गौ-तस्करी करते हुए 06 आरोपियों को पकड़कर सिहावा थाना पुलिस के हवाले किया। इसके बाद सिहावा पुलिस ने पूरे मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में 16 गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है, जिन्हें उड़ीसा ले जाया जा रहा था।

10 गाय, 04 बछड़े और 02 बछिया बरामद

सिहावा क्षेत्र में हिंदू संगठन सांकरा के युवाओं को सूचना मिली कि कुछ लोग गौवंश की अवैध तस्करी कर उन्हें उड़ीसा ले जाने की फिराक में हैं। ( cow smuggling racket busted)  सतर्क युवाओं ने मौके पर पहुंचकर तस्करों को रोका और गौवंश की स्थिति देखी। जिसके बाद तुरंत सिहावा थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर 10 गाय, 04 बछड़े और 02 बछिया को रस्सियों से बांधकर, बिना दाना-पानी के, डंडों से मारते हुए जबरन हांककर ले जाया जा रहा था। यह स्पष्ट रूप से पशु क्रूरता और अवैध गौ-तस्करी का मामला था।

उड़ीसा के पशु बाजार में बेचने ले जा रहे थे गौवंश

सूचना मिलते ही सिहावा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हिंदू संगठन सांकरा के युवाओं द्वारा पकड़े गए आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। ( cow smuggling racket busted)  आरोपियों द्वारा गौवंश के परिवहन या खरीदी-बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गौवंश को रायघर, उड़ीसा के पशु बाजार में बेचने ले जा रहे थे।

सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा

कार्रवाई के दौरान आरोपी सुकनाथ चतुर्वेदी द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त किया। ( cow smuggling racket busted) थाना सिहावा में अपराध दर्ज कर पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। सभी 06 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में हिंदू संगठन सांकरा के युवाओं की सतर्कता से न सिर्फ गौवंश की जान बची, बल्कि अवैध तस्करी का खुलासा भी हुआ।

यह भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com