मणिपुर में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी लेकिन क्या हुआ? मंत्री का घर जला दिया गया, सीएम ममता ने दिया बड़ा बयान
मणिपुर में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी लेकिन क्या हुआ? : Central force was also deployed in Manipur but what happened? Minister'
नई दिल्ली । सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने कहा मणिपुर में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी लेकिन क्या हुआ? मंत्री का घर जला दिया गया। 150 लोगों की हत्या हुई, आपकी सेंट्रल फोर्स ने क्या किया। 2013 के चुनाव में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी, 39 लोगों की हत्या हुई, 2003 के चुनाव में सीपीएम के ज़माने में 70 लोगों की हत्या हुई।
#WATCH मणिपुर में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी लेकिन क्या हुआ? मंत्री का घर जला दिया गया। 150 लोगों की हत्या हुई, आपकी सेंट्रल फोर्स ने क्या किया। 2013 के चुनाव में भी सेंट्रल फोर्स तैनात थी, 39 लोगों की हत्या हुई, 2003 के चुनाव में सीपीएम के ज़माने में 70 लोगों की हत्या हुई: पश्चिम… pic.twitter.com/B5XV0MBsJM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
यह भी पढ़े : नम्रता मल्ला ने भोजपुरी गाने पर बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, वीडियो देख खुद को रोक नहीं पाएंगे आप भी…

Facebook



