Government Employees Retirement Age: बदलेगी केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा! संसद में सरकार ने दिया जवाब

Central Government Employees Retirement Age: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने सरकार से पूछा कि साल 2000 के बाद पैदा हुए लोगों के रोजगार के लिए सरकार क्या करने जा रही है? क्या इसके लिए सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु-सीमा में बदलाव कर 30 साल की सर्विस या 60 साल की उम्र में से जो भी पहले हो करने का विचार है?

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 08:29 PM IST

Central Government Employees Retirement Age, image credit: loksabha TV

Central Government Employees Retirement Age: सरकारी कर्मचारी क्या समय से पहले रिटायर्ड हो जाएंगे? क्या भारत सरकार सरकारी सेवा में बने रहने की अधिकतम आयु-सीमा घटाने जा रही है? कहीं कर्मचारी की दक्षता और क्षमता या आउटपुट के आधार पर उनकी सेवानिवृत्ति के बारे में विचार तो नहीं किया जा रहा है? 30 वर्ष की सेवा अवधि के बाद कर्मचारियों को बोरिया-बिस्तर समेटने के लिए तो नहीं कहा जाएगा? संसद में इसे लेकर सरकार से सवाल पूछा गया है। लोगों का यह भी कहना है कि धुआं तभी उठ रहा है, जब कहीं न कहीं चिनगारी लगी है।

read more: CG Govt schemes for Pando tribe: छत्तीसगढ़ सरकार की इन योजनाओं से हो रहा पंडो जनजाति का उत्थान, मुख्यमंत्री साय का विशेष प्रयास 

केंद्र सरकार ने साफ किया अपना रुख

केंद्र सरकार ने अब संसद के पटल पर ही स्पष्ट कर दिया है कि न कहीं धुआं है और न ही चिनगारी लगी है। धुएं का डर है, जो कर्मचारियों, उनके परिजनों या आम लोगों के मन में फिजूल का बैठा हुआ है। भारत सरकार कर्मचारियों के बारे में इस तरह का कोई फैसला नहीं लेने जा रही है। यहां तक कि ऐसा कोई प्रस्ताव भी नहीं है, जिस पर विचार चल रहा हो।

read more:  822 farmers have committed suicide: मराठवाड़ा में इस साल अब तक 822 किसानों ने की आत्महत्या, 314 मामलों की जांच भी लंबित 

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पूछा सवाल

Government Employees Retirement Age भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने सरकार से पूछा कि साल 2000 के बाद पैदा हुए लोगों के रोजगार के लिए सरकार क्या करने जा रही है? क्या इसके लिए सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु-सीमा में बदलाव कर 30 साल की सर्विस या 60 साल की उम्र में से जो भी पहले हो करने का विचार है?

इस पर केंद्र सरकार की ओर से इस तरह का कोई प्रस्ताव होने से साफ इनकार किया गया है। लोकसभा में सरकार की ओर से दिए गए उत्तर में साफ कहा गया कि सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र घटाकर युवाओं को नौकरी देने के बजाय रोजगार मेले जैसी पहल के माध्यम से युवाओं को जॉब दिलाने का प्रयास कर रही है। इस तरह की किसी भी अटकलों को सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है।

read more:  CG Govt schemes for Pando tribe: छत्तीसगढ़ सरकार की इन योजनाओं से हो रहा पंडो जनजाति का उत्थान, मुख्यमंत्री साय का विशेष प्रयास