बिहार को केंद्र व राज्य की डबल इंजन राजग सरकार ने संप्रग शासन से दोगुना पैसा दिया : ठाकुर

बिहार को केंद्र व राज्य की डबल इंजन राजग सरकार ने संप्रग शासन से दोगुना पैसा दिया : ठाकुर

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

पटना, 29 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार को केंद्र व राज्य की डबल इंजन राजग सरकार ने संप्रग से दोगुना धन दिया ।

ठाकुर ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा बिहार के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं का राज्य को समुचित लाभ उपलब्ध कराए जाने व प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है।

ठाकुर ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार 2020-21 के लिए केंद्र के कुल वितरणीय संसाधन कोष में बिहार का हिस्सा वतर्मान 9.67 प्रतिशत से बढ़ाकर 10.06 प्रतिशत कर दिया है ।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान, 2020-21 में, बिहार राज्य को अब तक 3719 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि 2015-20 के दौरान बिहार को 14 वें वित्त आयोग के हिस्से के रूप में 25403 करोड़ रुपये मोदी सरकार ने देने का काम किया है। बिहार को 2020-21 के लिए 8850 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं ।

ठाकुर ने कहा “प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ बिहार को भी मिला है, जहाँ 2.4 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को तीन किस्तों में 500 रुपए सीधा उनके खातों में डाले गये गए हैं। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत 36 लाख से अधिक बिहारी भाई बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण का काम मोदी सरकार ने किया है जिसमें विधवाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को 1000 रुपये दिए गए ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, बिहार में 2.4 करोड़ से अधिक खातों में 92,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्थानांतरित की गई है।

ठाकुर ने कहा कि 2014-2019 के दौरान मोदी सरकार ने बिहार को सहायता राशि के रूप में संप्रग 2009-14 के दौरान 50008 करोड़ रुपये की तुलना में 109642 करोड़ रुपये की कुल राशि दी जो बिहार को संप्रग शासन काल में दी गई धनराशि की तुलना में 119% अधिक है ।”

ठाकुर ने कहा, “इसी प्रकार मोदी सरकार ने 2014-2019 के दौरान कर विचलन के माध्यम से बिहार को संप्रग के 2009-14 के 136845 करोड़ रुपये की तुलना में 283452 करोड़ रुपये की धनराशि देने का काम किया है।यह संप्रग द्वारा बिहार को दी गई धनराशि की तुलना में 107% से अधिक की वृद्धि है ।

उन्होंने कहा कि 2020-21 के दौरान बिहार के लिए कर अवमूल्यन और अनुदान के माध्यम से क्रमशः 78896 करोड़ रुपये और 52754 करोड़ रुपये की राशि का प्रबंध किया गया जो अपने आप में इतिहास है।

भाषा अनवर

रंजन

रंजन