जयपुर, सात जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के बारे में राज्य से कोई चर्चा नहीं की और अपने ही स्तर पर फैसला कर लिया। गहलोत के अनुसार उनका आज भी मानना है कि केंद्र सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करे।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के संबंध में राज्य से कोई चर्चा नहीं की और अपने स्तर पर फैसला किया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा आज भी यह मानना है कि केन्द्र सरकार को सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण का ऐलान करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा है कि अन्य टीकाकरण अभियानों की तरह ही केन्द्र सरकार कोविड रोधी टीके खरीदकर राज्यों को आपूर्ति करे जिससे वहां जल्द से जल्द टीके उपलब्ध हो सकें और युवाओं को जल्द से जल्द टीका लगाकर तीसरी लहर को रोका जा सके।
भाषा कुंज पृथ्वी नेत्रपाल
नेत्रपाल