मस्जिदों और दरगाहों को लगातार बंद रखकर बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का अनादर कर रही मोदी सरकार: महबूबा मुफ्ती
मस्जिदों और दरगाहों को लगातार बंद रखकर बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का अनादर रही मोदी सरकार! Centre disrespecting majority
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि कश्मीर में लोगों को मस्जिदों और दरगाहों पर नमाज अदा करने से रोकना बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के प्रति भारत सरकार के ‘‘अनादर के भाव’’ को दर्शाता है।
Read More: दिल्ली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ताजदार बाबर का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए पिछले कुछ हफ्तों से श्रीनगर शहर में कुछ मस्जिदों और दरगाहों को लगातार बंद रखे जाने पर महबूबा ने यह प्रतिक्रिया दी।
Read More: SBI में निकली 1200 से अधिक पदों भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, लाखों में मिलेगी सैलरी
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘कश्मीर में लोगों को मस्जिदों एवं दरगाहों पर नमाज अदा करने से रोकना बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के प्रति भारत सरकार के अनादर के भाव को प्रदर्शित करता है। खासतौर से ऐसे समय में जब पार्क और सार्वजनिक स्थान खुले हैं और अनगिनत सरकारी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यह पूर्वाग्रह की पराकष्टा है।’’
Read More: पदोन्नति नहीं देने पर शिक्षकों का सत्याग्रह, कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन

Facebook



