चंडीगढ़, 13 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि ‘‘अचानक संघर्ष विराम के फैसले’’ के पीछे क्या वजह है।
हालांकि, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि जब लोग सरकार के साथ खड़े थे तो सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति की घोषणा क्यों की गई।
सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारी सेना पाकिस्तान के दुस्साहस का मजबूती से जवाब दे रही थी। भारतीय सेना को बढ़त थी। सभी दल हमारी सरकार के साथ एकजुट थे। अचानक, संघर्ष विराम की घोषणा की गई। इस मोड़ पर, कई सवाल उठे। लोगों के मन में कई प्रश्न और संदेह पैदा हुए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्र को संबोधित किया, तो देश को उम्मीद थी कि अचानक संघर्ष विराम की घोषणा पर वह कुछ प्रकाश डालेंगे।’’
सिसोदिया ने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान हमारे हवाई हमलों का जवाब देने में असमर्थ था और संघर्ष खत्म करने की भीख मांग रहा था तो सरकार ने पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को भारत को सौंपने की मांग क्यों नहीं की?’’
भाषा शफीक माधव
माधव