केंद्र को कोविड-19 रोधी टीकों के बूस्टर खुराक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए: उमर

केंद्र को कोविड-19 रोधी टीकों के बूस्टर खुराक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए: उमर

  •  
  • Publish Date - December 26, 2021 / 12:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

श्रीनगर, 25 दिसंबर (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को देश भर में कोविड-19 रोधी टीकों के बूस्टर खुराक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए।

अब्दुल्ला की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा के बाद आयी है कि देश में स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को ‘एहतियाती खुराक’ देने की शुरुआत 10 जनवरी से होगी।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीके की शुरूआत तीन जनवरी 2022 से शुरू होगी और अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीडित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 10 जनवरी से बूस्टर या एहतियाती खुराक दी जाएगी। यह निर्णय जल्दी नहीं आया है।’’

उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद अब सरकार को केवल टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी है।

भाषा अमित रंजन

रंजन