जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी का फायदा उठाए केंद्र: आजाद

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी का फायदा उठाए केंद्र: आजाद

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी का फायदा उठाए केंद्र: आजाद
Modified Date: March 16, 2023 / 10:04 pm IST
Published Date: March 16, 2023 10:04 pm IST

शोपियां (जम्मू-कश्मीर), 16 मार्च (भाषा) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है और समय आ गया है कि केंद्र सरकार केंद्र शासित प्रदेश को विकास संबंधी गतिविधियों में मदद करे।

आजाद ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में एक जनसभा के बाद संवाददाताओं से कहा, “गरीबी है, बेरोजगारी है, लेकिन यह भी एक हकीकत है कि आतंकवादी घटनाओं में बहुत बड़ा अंतर आया है। छिटपुट घटनाएं होती हैं, लेकिन देश में भी तो होती हैं। आतंकवाद कम हुआ है।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को घाटी में आतंकवाद में आई कमी का फायदा उठाना चाहिए।

 ⁠

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “समय आ गया है कि केंद्र सरकार राज्य की विकास संबंधी गतिविधियों मसलन विभिन्न परियोजनाओं, सड़क निर्माण और उद्योगों की स्थापना में मदद करे। केंद्र सरकार को आतंकवाद खत्म होने या कम होने का फायदा उठाना चाहिए। अगर वे कुछ नहीं करते हैं, तो आतंकवाद खत्म करने का कोई फायदा नहीं है।”

भाषा

जितेंद्र संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में