टीवी धारावाहिक में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
टीवी धारावाहिक में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
कोलकाता, तीन नवंबर (भाषा) कोलकाता के रिजेंट पार्क इलाके से मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो आगामी टीवी धारावाहिक में अभिनय का मौका दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एक महिला ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गांगुली को आरोपी द्वारा ठगे जाने के बारे में बताया, जिसके बाद गांगुली ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी के कार्यालय में मंगवलार सुबह छापेमारी की गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ”अभिनेत्री बनने की चाहत रखने वाली एक महिला से पैसे लेते समय उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा लगता है कि इस तरह उसने लाखों रुपये जमा किए हैं। हमने उसे गिरफ्तार कर उसका कार्यालय सील कर दिया है। मामले की जांच जारी है। हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि इस मामले में और कौन शामिल हैं।”
उन्होंने कहा आरोपी टीवी धारावाहिकों में विशेष भूमिका के लिए ”चयन” के बहाने 600 रुपये पंजीकरण शुल्क और बाद में हजारों रुपये लिया करता था।
पेशे से पटकथा लेखक तथा निर्माता गांगुली से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, ”हमें शहर में चल रही ऐसी एजेंसियों के बारे में पता चला था, जो लोगों को ठग रही हैं। हम दोषियों को पकड़ने के लिये पुलिस की मदद ले रहे हैं। अब तक ऐसी पांच एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।”
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत

Facebook



