पत्नी, दो बच्चों की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या, कमरे में चार शव देख पड़ोसी के उड़े होश

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

पत्नी, दो बच्चों की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या, कमरे में चार शव देख पड़ोसी के उड़े होश

घर पर सो रहा था परिवार, अचानक भरभराकर गिरी छत : 4 people died as the roof of the house collapsed

Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: May 28, 2022 2:22 pm IST

चेन्नई, Man commits suicide after wife two children killed   :  चेन्नई में 41 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों की कथित तौर पर लकड़ी काटने वाली मशीन से हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : ‘सार्वजनिक तौर पर नहीं कह सकते कि वो व्यापारी के साथ हैं’ किसानों और व्यापारी के जमीन विवाद के बीच वायरल हुआ TI का वीडियो

Man commits suicide after wife two children killed  :  घटना पल्लवरम के पोझीचलूर की है। मामले का पता तब चला जब पड़ोसी शक के बिनाह पर उनके घर गए और चारों के शव को खून से लथपथ देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शंकरनगर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू की।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  दोहरे हत्याकांड से दहल उठा इलाका, दोस्तों ने मिलकर ली दोस्तों की जान…

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण अपराध को अंजाम दिया। मृतक की पहचान प्रकाश (41), उसकी पत्नी गायत्री और उनके दो बच्चे जिनकी उम्र क्रमश: 13 और नौ साल है, के रूप में हुई है।’’

यह भी पढ़ें :  मंदिर के कलश की छाया रोकने मोदी सरकार के मंत्री ने बनवा दी 50 फीट ऊंची दीवार, शाम होते ही लगता है शराबियों का डेरा

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।


लेखक के बारे में