छत्तीसगढ़: चिढ़ाने से नाराज 13 साल की लड़की ने चार साल के बच्चे व उसकी बहन को कुएं में फेंका, मौत

छत्तीसगढ़: चिढ़ाने से नाराज 13 साल की लड़की ने चार साल के बच्चे व उसकी बहन को कुएं में फेंका, मौत

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 04:29 PM IST

खैरागढ़ (छत्तीसगढ़), 10 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में चार वर्षीय बच्चे और उसकी बहन को कुएं में फेंककर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 13 वर्षीय लड़की को पकड़ा है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के झूरानदी गांव में चार वर्षीय करण वर्मा और डेढ़ वर्षीय वैशाली वर्मा को कुएं में फेंककर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पड़ोस की नाबालिग लड़की को पकड़ लिया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को झूरानदी गांव निवासी गजानंद वर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह और उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों करण और वैशाली को घर पर छोड़कर खेत में काम करने गए थे और जब दोपहर में घर वापस पहुंचे तो बच्चे घर पर नहीं थे और जब उन्होंने बच्चों की खोज शुरू की तो उनके शव कुएं में मिले।

अधिकारियों ने बताया कि इसके पुलिस दल को गांव के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

लड़की ने पुलिस को बताया कि करण उसे ‘चोरनी-चोरनी’ कहकर चिढ़ाता था, जिससे वह गुस्से में थी और रविवार को जब करण ने उसे चिढ़ाया तो उसने उसे कुएं में फेंक दिया तथा जब करीब में खड़ी करण की बहन वैशाली ने शोर मचाया तो उसने उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर उसे भी कुएं फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि आरोपी लड़की और पीड़ित परिवार के मध्य विवाद भी था जिसकी जांच भी पुलिस कर रही है।

पुलिस ने लड़की को पकड़ लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं संजीव नोमान

नोमान