छत्तीसगढ़: बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल निवासी तीन मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल

छत्तीसगढ़: बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल निवासी तीन मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल

छत्तीसगढ़: बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल निवासी तीन मजदूरों की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: November 25, 2025 / 03:55 pm IST
Published Date: November 25, 2025 3:55 pm IST

बेमेतरा, 25 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल निवासी तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई है तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जिले के कारेसरा गांव के करीब छोटे मालवाहक वाहन (टाटा एस) और ट्रक के बीच हुई टक्कर में टाटा एस सवार तीन लोगों पंकज सिंह राजपूत (32), मनोरंजन सिंह (32) और प्रशांता धाड़ा (25) की मृत्यु हो गई तथा शुभाशीष चक्रवर्ती और वाहन चालक अजय विश्वकर्मा घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि कंडरापारा बेमेतरा में सुदर्शन रजक की फूलों की दुकान है, जहां पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के निवासी राजपूत, सिंह, धाड़ा और चक्रवर्ती पिछले माह से कार्य कर रहे थे।

 ⁠

रविवार को वह एक होटल में सजावट करने के लिए टाटा एस वाहन में सवार होकर पड़ोसी कबीरधाम जिले में गए थे। वाहन अजय विश्वकर्मा चला रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि सजावट के बाद जब वह सोमवार को बेमेतरा वापस लौट रहे थे तब कारेसरा गांव के करीब एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चक्रवर्ती और विश्वकर्मा घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।

भाषा सं संजीव संतोष

संतोष


लेखक के बारे में