जयपुर, 16 सितम्बर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल 17 सितम्बर को जयपुर से ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की शुरुआत करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा तथा उनके विभिन्न प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण भी किया जाएगा। इन शिविरों से विकास कार्यों को नयी गति मिलेगी और अंत्योदय की संकल्पना धरातल पर मूर्तरूप लेगी।
आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री मालवीय नगर के सामुदायिक केन्द्र से शहरी सेवा शिविर तथा बस्सी से ग्रामीण सेवा शिविर की शुरुआत करेंगे।
राजस्थान सरकार 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक राज्य भर में शहरी सेवा शिविरों का आयोजन कर आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ही आकर्षक रियायतें भी देगी। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार इन शिविरों में पिछले वर्षों की बकाया लीज राशिर्ष 2025-26 तक एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट के साथ ही अन्य आकर्षक छूटें दी जाएगी।
बयान के अनुसार शिविरों में नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं एवं सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी जाएंगी। इनमें सफाई व्यवस्था में सुधार, बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को पुनः शुरू करना, सड़क मरम्मत, नये पार्कों का विकास आदि के काम किए जाएंगे। साथ ही जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण जैसे काम होंगे।
मुख्यमंत्री राज्य की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण सेवा शिविर की शुरुआत भी करेंगे। इन शिविरों के जरिए गांव-गांव में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इन ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन प्रत्येक पंचायत समिति में सप्ताह के हर बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को दो ग्राम पंचायतों में किया जाएगा और प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होने तक अभियान जारी रहेगा।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार