Hemant Soren Arrested : हेमंत सोरेन को किया गया गिरफ्तार, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

Jharkhand CM Hemant Soren Arrested : ईडी से पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ​गिरफ्तार कर लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 09:54 PM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 11:00 PM IST

CM Hemant Soren Arrested : रांची। हेमंत सोरेन में मुसीबत में आ गए हैं। जमीन घोटाले में ईडी ने लगातार कई घंटों उनसे पूछताछ भी की। जिसके बाद ही उनके आवास के 100मीटर दायरे में 144 धारा लगा दी गई थी। हेमंत सोरेन के घर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। ईडी से पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को ​गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी से पहले ही आईजी और डीआईजी उनके आवास पर पहुंच चुके थे।

 

बता दें कि हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा उसके बाद ईडी ने उन्हें राजभवन के पीछे के रास्ते से बाहर निकाला। जमीन धोखाधड़ी के मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है। ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई कल सुबह 10:30 बजे होगी।

read more : पूर्व बसपा विधायक रामबाई जाएंगी जेल, अदालत ने सुनाया फैसला, जानिए पूरा मामला 

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर ईडी की छापेमारी और करीब 40 घंटे तक सीएम के ‘लापता’ होने के बाद सियासी पारा तेज हो गया है। ईडी का दावा है कि सोरेन के घर से छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है।

चंपई सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

बता दें कि राजभवन पहुंचकर चंपई सोरेन ने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राजभवन से शपथग्रहण का समय मांगा है। अब तक हमें समय नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द से हमें शपथ लेने के लिए बुलाया जाएगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp