लाजपत नगर में पहले अटल कैंटीन का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेट्रो से यात्रा की

लाजपत नगर में पहले अटल कैंटीन का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेट्रो से यात्रा की

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 02:30 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लाजपत नगर में एक अटल कैंटीन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा की।

गुप्ता ने दिल्ली गेट से मेट्रो पकड़ी और लाजपत नगर पहुंचीं। उन्हें अपने साथ यात्रा कर रहे यात्रियों से बातचीत करते हुए देखा गया।

वाजपेयी ने दिल्ली मेट्रो परियोजना की अवधारणा और समर्थन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो बाद में राजधानी की, तीव्र जन परिवहन की रीढ़ बन गई।

सरकार द्वारा लोगों, विशेष रूप से दिहाड़ी मजदूरों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को किफायती दर पर और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत लाजपत नगर में पहली अटल कैंटीन का उद्घाटन किया गया।

वाजपेयी के नाम पर रखी गई इस योजना का उद्देश्य शहर भर में निर्दिष्ट स्थानों पर रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराना है।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा