केरल के विझिंजम अंतरराष्ट्रीय ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह पहुंचा चीन का मालवाहक जहाज

केरल के विझिंजम अंतरराष्ट्रीय ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह पहुंचा चीन का मालवाहक जहाज

केरल के विझिंजम अंतरराष्ट्रीय ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह पहुंचा चीन का मालवाहक जहाज
Modified Date: July 11, 2024 / 03:23 pm IST
Published Date: July 11, 2024 3:23 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 11 जुलाई (भाषा) चीन का मालवाहक जहाज ‘सैन फर्नांडो’ बृहस्पतिवार को केरल के ‘विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट लिमिटेड’ (वीआईएसएल) बंदरगाह पहुंचा। भारत के सबसे बड़े ‘ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह’ पर पहली बार इस तरह के जहाज की आमद हुई है।

तीन सौ मीटर लंबा मालवाहक जहाज सैन फर्नांडो शुक्रवार को वीआईएसएल में 1,900 कंटेनर उतारेगा और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बंदरगाह के परिचालन के पहले चरण की शुरुआत करेंगे।

इस विशाल जहाज से बड़े कंटेनरों को अन्य जहाजों में लादा जाएगा और इसके बाद इन्हें देश के विभिन्न बंदरगाहों में पहुंचाया जाएगा।

 ⁠

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्र और राज्य के मंत्री, अधिकारी और आम जनता सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

विजयन ने बृहस्पतिवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘सपना साकार होने वाला है। पहला जहाज केरल के विझिंजम बंदरगाह पर पहुंच रहा है। केरल की ओर से कल सैन फर्नांडो का आधिकारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा।’’

आधुनिक उपकरणों, उन्नत स्वचालन और आईटी प्रणालियों से सुसज्जित, विझिंजम भारत का पहला अर्ध-स्वचालित बंदरगाह बन जाएगा, जिस पर सितंबर या अक्टूबर 2024 में पूरी तरह से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा शोभना नरेश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में