चीनी विदेश मंत्री वांग यी का दो दिवसीय भारत दौरा शुरू
चीनी विदेश मंत्री वांग यी का दो दिवसीय भारत दौरा शुरू
नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ सीमा मुद्दे को लेकर वार्ता करने के लिए सोमवार को अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा शुरू की।
वांग की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की प्रस्तावित यात्रा से कुछ दिन पहले हो रही है।
विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया प्रभाग के संयुक्त सचिव गौरांगलाल दास ने दिल्ली हवाई अड्डे पर वांग यी का स्वागत किया।
चीनी विदेश मंत्री मुख्य रूप से सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की अगली दौर की वार्ता के लिए भारत की यात्रा कर रहे हैं।
वांग और डोभाल को सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि के तौर पर नामित किया गया है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर शीघ्र ही वांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
साल 2020 में गलवान घाटी में घातक संघर्ष के बाद भारत-चीन के रिश्तों में गंभीर तनाव आ गया था। इसके मद्देनजर चीनी विदेश मंत्री की यात्रा को मोटे तौर पर दोनों पड़ोसी देशों द्वारा संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए जारी प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
चीनी विदेश मंत्री की यात्रा को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त जुर्माना भी शामिल है।
वांग और एनएसए डोभाल मंगलवार सुबह 11 बजे सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि वार्ता के नए संस्करण के तहत वार्ता करेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, वांग मंगलवार शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे।
भाषा नोमान प्रशांत
प्रशांत

Facebook



