Chirag and Kangana Video: संसद में फिर साथ नजर आये सांसद कंगना और मंत्री चिराग.. हाथ थामकर लगाया गले, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनका यह Video..
राजनीति में आने से पहले चिराग पासवान ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी, जहां उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म मिले ना मिले हम में काम किया था।
https://www.ibc24.in/country/chirag-and-kangna-latest-video-they-hugged-each-other-holding-hands-this-video-of-them-went-viral-on-social-media-2581810.html
नई दिल्ली: 26 जून को जहां एक तरफ लोकसभा स्पीकर के चुनाव की चर्चा थी, वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कंगना और चिराग को लेकर एक हैशटैग चला दिया। दरअसल, कंगना और चिराग संसद पहुंचे थे, इस दौरान दोनों एक दूसरे के सामने आ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में कंगना और चिराग काफी लाइट मूड में दिख रहे हैं।
Chirag and Kangana Latest Video
सोशल मीडिया पर अक्सर चिराग पासवान और कंगना के वीडियो वायरल होते रहते हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म के गाने की एक क्लिप काफी वायरल हुई थी तो अब फिर से सोशल मीडिया पर दोनों की एक ताजा वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों ताली मारकर हंसते दिख रहे हैं।
लोकसभा स्पीकर के चुनाव से पहले कंगना और चिराग ने अपने अपने विचार साझा किए थे। इस दौरान कंगना ने कहा कि ””हम मतदान करेंगे, मेरा रुख वही है जो मेरी पार्टी का है। हम बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए पहली बार है, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं।” हम जीतेंगे क्योंकि हमारी पार्टी सत्ता में है, इसलिए हमारी उम्मीदवार जीतेगा।”
लड़कियों के क्रश चिराग पासवान भी संसद इसके साथ ही चिराग जब संसद पहुंचे तो उन्होंने ही भी इससे मिलता जुलता ही जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ”लोकसभा अध्यक्ष किसी दल विशेष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। परंपरा यह है कि राष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या नहीं है।’
राजनीति में आने से पहले चिराग पासवान ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी, जहां उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म मिले ना मिले हम में काम किया था। ये फिल्म साल 2011 में आई थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। मिले ना मिले हम चिराग पासवान की पहली फिल्म थी, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर असफलता देखने के बाद उन्होंने इसके बाद किसी भी फिल्म छोड़ दिया लेकिन वो आज भी लड़कियों का क्रश बने हुए हैं।
Do dil Mil rahe hai 😍😍#Chirangana 🤌🫶 pic.twitter.com/AMJqy9fdaH
— SuperstarKangana🇮🇳🇨🇭🚩 (@LadyRanaut) June 26, 2024

Facebook



