क्रिसमस के दौरानईसाइयों पर हमले नहीं होने चाहिए थे : कार्डिनल एलेनचेरी

क्रिसमस के दौरानईसाइयों पर हमले नहीं होने चाहिए थे : कार्डिनल एलेनचेरी

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 09:01 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 09:01 PM IST

तिरुवनंतपुरम, चार जनवरी (भाषा) कार्डिनल जॉर्ज एलनचेरी ने रविवार को कहा कि भारत में क्रिसमस के दौरान ईसाई समुदाय पर हमले नहीं होने चाहिए थे।

कार्डिनल देश के अलग-अलग हिस्सों में क्रिसमस समारोह के बाद हुए हमलों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए थीं। हमारा देश सांप्रदायिक सद्भाव और एकता बनाए रखने की कोशिश करता है।’’

उन्होंने कहा कि हाल के हमलों से समाज में कायम मूल्यों पर गंभीर सवाल उठते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे किसी खास धार्मिक संप्रदाय या समुदाय की गतिविधि के तौर पर नहीं देखा जा सकता। हर समुदाय में ऐसे व्यक्ति या समूह हो सकते हैं जो ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं।’’

कार्डिनल ने कहा कि सरकार को ऐसी स्थिति में सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सरकार कार्रवाई करेगी और ऐसे लोगों को काबू में लाएगी। हम भी इस दिशा में कोशिश करेंगे।’

एलेनचेरी केरल में सिरो-मालाबार चर्च के पूर्व प्रमुख हैं।

इससे पहले, दूसरे चर्चों के प्रमुखों ने भी इस मामले में सरकार से दखल देने की मांग की थी।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश