Publish Date - December 23, 2025 / 06:30 PM IST,
Updated On - December 23, 2025 / 06:31 PM IST
Christmas Holiday Cancelled. Image Source- IBC24
HIGHLIGHTS
उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर को स्कूल बंद नहीं होंगे
पंजाब और राजस्थान में क्रिसमस–न्यू ईयर को मिलाकर लंबी छुट्टियां
छुट्टियों का फैसला राज्यों ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार लिया
नई दिल्ली।Christmas Holiday Cancelledक्रिसमस 2025 नजदीक आने के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है। कुछ राज्यों ने क्रिसमसऔर नए साल को मिलाकर स्कूलों में लंबा अवकाश देने का फैसला किया है, ताकि छात्र और शिक्षक त्योहार के साथ परिवार के साथ समय बिता सकें। वहीं कई राज्यों में स्कूल केवल 25 दिसंबर को ही बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर को स्कूल खुले रहेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि 25 दिसंबर को प्रदेश के स्कूल खुले रहेंगे। इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन कार्यक्रमों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों में इस दिन अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और योगदान पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
पंजाब और राजस्थान में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Christmas Holiday Cancelledपंजाब सरकार ने स्कूलों के लिए लंबी सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया है। राज्य के सरकारी और अधिकतर निजी स्कूल 22 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यह छुट्टी बच्चों को त्योहार मनाने और परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका देगी। राजस्थान में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान पूरे राज्य में एक जैसा छुट्टी शेड्यूल लागू रहेगा।