शुभेंदु अधिकारी के अंगरक्षक की मृत्यु के मामले में सीआईडी ने जांच संभाली | CID takes over probe into death of Shubhendu officer's bodyguard

शुभेंदु अधिकारी के अंगरक्षक की मृत्यु के मामले में सीआईडी ने जांच संभाली

शुभेंदु अधिकारी के अंगरक्षक की मृत्यु के मामले में सीआईडी ने जांच संभाली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : July 12, 2021/6:06 am IST

कोलकाता, 12 जुलाई (भाषा) नंदीग्राम से भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के एक अंगरक्षक की मृत्यु के मामले में राज्य सीआईडी ने सोमवार को जांच संभाल ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘हम शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा में रहे शुभव्रत चक्रवर्ती की मृत्यु के मामले में उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर जांच करेंगे।’’

राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल रहे। चक्रवर्ती ने 2018 में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक पुलिस बैरक में कथित रूप से गोली मारकर अपनी जान ले ली थी।

चक्रवर्ती की पत्नी सुपर्णा ने हाल में कांथी थाने में एक नई शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मृत्यु के मामले में जांच की मांग की थी। इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

भाषा मानसी शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)