सीआईएससीई की 12वीं के नतीजे घोषित, 18 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की

सीआईएससीई की 12वीं के नतीजे घोषित, 18 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की

सीआईएससीई की 12वीं के नतीजे घोषित, 18 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: July 24, 2022 6:02 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित कर दिये गए। नतीजों के अनुसार, अठारह छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है।

दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 78 उम्मीदवारों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी।

पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी।

 ⁠

बोर्ड के सचिव गैरी अराथून ने परिणाम गणना के फार्मूले के बारे में कहा कि ज्यामितीय, मैकेनिकल ड्राइंग और कला जैसे विषयों को छोड़कर प्रत्येक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन अंकों को दूसरे सेमेस्टर और प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट अंकों में जोड़ा गया है, ताकि प्रत्येक विषय में अंतिम अंक प्राप्त किए जा सकें।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में