मणिपुर वीडियो पर SC ने लगाई केंद्र और राज्य सरकार को फटकार, कहा ‘सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे’

मणिपुर वीडियो पर SC ने लगाई केंद्र और राज्य सरकार को फटकार, कहा 'सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे'! Manipur Violence

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 11:21 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 11:25 AM IST

Kawardha News

नई दिल्ली। Manipur Violence मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वीडियो वाले मामला अब सड़क से लेकर सदन तक पहुंच गया है। अब इस घटना को सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान में लिया है। मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को इस मामले पर सख्त टिप्पणी की।

Read More: हर विवाद की कीमत महिला को ही क्यों चुकानी पड़ती है, महिलाओं से दरिंदगी मामले में रो पड़ी किरणमयी नायक 

CJI ने कहा कि मणिपुर से जो वीडियो सामने आए हैं वो बेहद ही चिंताजनक है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर मई में ही एक्शन लिया जाना चाहिए था। चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। CJI ने कहा कि ये संवैधानिक अधिकारों का हनन है, अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे।

Read More: हर विवाद की कीमत महिला को ही क्यों चुकानी पड़ती है, महिलाओं से दरिंदगी मामले में रो पड़ी किरणमयी नायक 

मणिपुर की घटना पर CJI हुए नाराज, कहा,

◆ “मणिपुर की घटना बर्दाश्त के बाहर”
◆ “मणिपुर का वीडियो परेशान करने वाला”
◆ “सरकार को कार्रवाई के लिए वक्त देंगे”
◆ “कार्रवाई नहीं हुई तो हम करेंगे”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें