सीजेआई ने असम में एकीकृत न्यायालय परिसर की आधारशिला रखी

सीजेआई ने असम में एकीकृत न्यायालय परिसर की आधारशिला रखी

सीजेआई ने असम में एकीकृत न्यायालय परिसर की आधारशिला रखी
Modified Date: January 11, 2026 / 03:40 pm IST
Published Date: January 11, 2026 3:40 pm IST

गुवाहाटी, 11 जनवरी (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत ने रविवार को असम में कामरूप जिले के उत्तरी गुवाहाटी में एकीकृत न्यायिक न्यायालय परिसर की आधारशिला रखी।

रंगमहल में बन रहे नए परिसर में गुवाहाटी उच्च न्यायालय भी होगा, जो असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नगालैंड के लिए उच्च न्यायालय के रूप में कार्य करता है।

इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश और कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि आधुनिक न्यायिक शहर के रूप में परिकल्पित यह नया परिसर 148 बीघा (करीब 49 एकड़) भूमि पर विकसित किया जाएगा जिसके पहले चरण की लागत लगभग 479 करोड़ रुपये है।

नए परिसर में गुवाहाटी उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय की इमारतें और उच्च न्यायालय कार्यालय तथा बार इमारतें होंगी।

इसमें 900 कार और 400 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी होगी।

अधिकारियों ने कहा कि नया परिसर न्यायिक दक्षता को बढ़ाएगा और न्याय दिलाने की प्रक्रिया को तेज करेगा।

उन्होंने बताया कि सभी नयी इमारतें पुलों के माध्यम से आपस में जुड़ी होंगी और इनमें उन्नत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और आपदा-रोधी डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में