दिल्ली: रेस्तरां के प्लास्टिक शेड से गिरकर 11वीं के छात्र की मौत

दिल्ली: रेस्तरां के प्लास्टिक शेड से गिरकर 11वीं के छात्र की मौत

दिल्ली: रेस्तरां के प्लास्टिक शेड से गिरकर 11वीं के छात्र की मौत
Modified Date: December 29, 2025 / 10:25 am IST
Published Date: December 29, 2025 10:25 am IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के गुजरांवाला इलाके में एक रेस्तरां के प्लास्टिक शेड से गिरकर एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसे शनिवार को घटना के संबंध में सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि घायल किशोर कबीन (16) को उसके दोस्त अस्पताल ले गए हैं। कबीन 11वीं कक्षा का छात्र था और इसी इलाके का निवासी था।

पुलिस के अनुसार, कबीन अपने सहपाठियों आर्यमन, कबीर और यश त्यागी के साथ रेस्तरां आया था।

 ⁠

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि यह समूह सीढ़ियों से इमारत की छत पर पहुंचा था। कबीन वहां बगल की दुकानों के बीच गैलरी को ढकने के लिए लगाए गए एक प्लास्टिक शेड पर चढ़ गया।’

अधिकारी ने बताया, ‘शेड कबीन का वजन नहीं सह सका और टूट गया, जिससे वह नीचे जमीन पर गिर पड़ा।’

उन्होंने बताया कि ऊंचाई से गिरने के कारण किशोर को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना के सही क्रम का पता लगाने के लिए अपराध जांच टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में