गर्ल्स हॉस्टल में 12वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन में मचा हड़कंप, दलित संगठनों ने किया व‍िरोध-प्रदर्शन

There is no health checkup of girls : संगठनों ने समाज कल्याण अधिकारी और गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने दोनों को बर्खास्त करने की मांग की।

गर्ल्स हॉस्टल में 12वीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, प्रशासन में मचा हड़कंप, दलित संगठनों ने किया व‍िरोध-प्रदर्शन
Modified Date: December 17, 2022 / 11:00 pm IST
Published Date: December 17, 2022 10:57 pm IST

Class 12 Student Gives Birth To Child: चिक्कमगलुरु: कर्नाटक के चिकमंगलूर सिटी में एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना पर दलित संगठनों ने व‍िरोध-प्रदर्शन क‍िया। संगठनों ने हॉस्टल वार्डन और जिला समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दलित संघर्ष समिति (डीएसएस) सहित अन्य संगठनों ने आरोप लगाया कि यह घटना एक गर्ल्स हॉस्टल में हुई है, जहां लगभग 200 छात्राएं रहती हैं। समाज कल्याण अधिकारी ने दावा किया कि युवती ने अपने पेट पर कपड़े लपेट रखा था, इसलिए गर्भावस्था की पहचान नहीं पाईं। पुलिस ने इस संबंध में पॉक्सो का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नहीं होता लड़क‍ियों का हेल्‍थ चेकअप

उन्होंने कहा क‍ि हर तीन महीने में एक बार लड़कियों के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच होनी चाहिए। यदि अधिकारियों ने इस नियम का पालन किया होता तो यह घटना बहुत पहले ही सामने आ जाती। इसके बजाय अधिकारियों ने हॉस्‍टल में प्रसव की सुविधा दी।

 ⁠

संगठनों ने समाज कल्याण अधिकारी और गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने दोनों को बर्खास्त करने की मांग की।

read more: इमारत में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलसे

read more: आयुष्मान भारत एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की प्रोत्साहन राशि के मामले में शिकायत, जांच समिति गठित


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com