फरीदाबाद में नौंवी कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

फरीदाबाद में नौंवी कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 09:32 PM IST

फरीदाबाद, 17 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में सूर्या विहार कॉलोनी में नौंवी कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नितिन के रूप में हुई है। वह मंगलवार को फंदे से लटका हुआ मिला था।

पुलिस ने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या की।

उसने बताया कि मामले के कई पहलुओं से जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के मीठापुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला नितिन अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था।

उसने बताया कि मृतक के पिता एक कारखाने में मजदूर के रूप में काम करते हैं।

पुलिस ने बताया कि नितिन की मां ने सबसे पहले उसे फंदे से लटका हुआ देखा और तुरंत अपने पति को फोन कर इसकी सूचना दी।

उसने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पल्ला पुलिस थाने के प्रभारी रणवीर सिंह ने कहा, ‘‘मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह (नितिन) मोबाइल फोन न मिलने से परेशान था या फिर आत्महत्या की कोई और वजह है।’’

भाषा

प्रीति माधव

माधव