ससुराल जाना है साहब.. पत्नी के बगैर नहीं लग रहा दिल! सोशल मी़डिया पर वायरल हुआ कलर्क का आवेदन पत्र

ससुराल जाना है साहब.. पत्नी के बगैर नहीं लग रहा दिल! clerk writes letter asking permission to go to wife's house goes viral

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

कानपुरः Clerk writes letter asking permission  सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को पता नहीं रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लिपिक का छुट्टी के लिए लिखा प्रार्थना पत्र जमकर वायरल हो रहा है। कानपुर BSA में कलर्क के पद पर तैनात शमशाद नाम के शख्स ने छुट्टी के लिए लेटर लिखा जिसमें वह पत्नी को मायके से लाने के लिए तीन दिन का अवकाश मांगा है।

Read more : फैक्ट्री में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, 4 मजदूरों की मौत, 2 लोगों की हालत गंभीर

Clerk writes letter asking permission  खंड शिक्षा अधिकारी को लिखे गए इस पत्र में लिपिक शमशाद अहमद ने लिखा, “पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई है। पत्नी रुठ कर बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है। जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। अत आपसे निवेदन है कि 4 तारीख से 6 तारीख तक का अकास्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करें।”

Read more : अक्षय कुमार के हाथ फिर लग सकती है निराशा, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे के बाद उनकी ये फिल्म हो सकती है फ्लॉप! जानिए वजह 

बता दें कि बलिया में दो दिन पहले एक कांस्टेबल ने घर में खुशखबरी के लिए छुट्टी की एप्लिकेशन दी थी। डायल 112 में तैनात इस कांस्टेबल ने 28 जुलाई को एप्लिकेशन अधिकारी को सौंपी है। सिपाही ने लेटर में लिखा, “प्रार्थी की शादी को 7 महीने हो गए हैं, अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा ली है। अब उनके (पत्नी) साथ रहना है। इसलिए घर जाना होगा। निवेदन है कि मुझको 15 दिवस की छुट्‌टी देने की कृपा करें।”