Close these toll plaza of highway within 3 months

सस्ता होगा हाईवे पर सफर, ये टोल नाके होंगे 3 महीने में बंद, 60 किलोमीटर पर सिर्फ एक बार देना होगा टोल

सस्ता होगा हाईवे पर सफर, ये टोल नाके होंगे 3 महीने में बंदः Close these toll plaza of highway within 3 months

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : March 22, 2022/10:25 pm IST

नई दिल्लीः Close these toll plaza आने वाले समय में हाईवे पर सफर और सस्ता होने जा रहा है। अब राहगीरों को एक निश्चित सीमा के अंदर सिर्फ एक बार ही टोल देना होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि हाईवे पर अब टोल प्लाजा की संख्या सीमित होगी। वहीं स्थानीय लोगों को अब टोल चुकाना नहीं पड़ेगा। सरकार की ये योजना अगले 3 महीने में अमल में आ जायेगी।

Read more :  नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहनों पर लगाई आग, इधर गरियाबंद में मुखबिरी के शक में ग्रामीण की पिटाई की 

Close these toll plaza नितिन गडकरी ने कहा कि देश में 60 किमी से कम दूरी के बीच में टोल नाका नहीं हो सकता है। लेकिन कई जगहों पर ऐसे टोल नाके चल रहे हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘आज मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि ऐसे सभी टोल नाके सरकार अगले 3 महीने के भीतर बंद करने जा रही है। क्योंकि ये गलत काम है और ऐसे टोल नाके चलाना अवैध है।’’

Read more : छत्तीसगढ़ में 6 और नई तहसीलों का होगा गठन, CM भूपेश बघेल ने विधानसभा में की घोषणा 

उन्होंने कहा कि देश के कई इलाकों में लोगों को आस-पास या बेहद कम दूरी पर जाने के लिए भी टोल के पैसे चुकाने पड़ते हैं, क्योंकि नई सड़कें और राजमार्ग बनने से उनके गांवों की दूरी के बीच में टोल नाका पड़ जाता है। इस समस्या के समाधान पर सदन के सुझाव को मानते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार आधार कार्ड के हिसाब से उस क्षेत्र के लोगों को पास जारी करेगी।

 
Flowers