Naxalites set fire to vehicles engaged in road construction

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहनों पर लगाई आग, इधर गरियाबंद में मुखबिरी के शक में ग्रामीण की पिटाई की

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहनों पर लगाई आग : Naxalites set fire to vehicles engaged in road construction

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : March 22, 2022/9:50 pm IST

कांकेरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में माओवादियों ने एक बार फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगी 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि जंगल की तरफ से पहुंचे वर्दीधारी माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

Read more :  नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहनों पर लगाई आग, इधर गरियाबंद में मुखबिरी के शक में ग्रामीण की पिटाई की 

जानकारी के मुताबिक, आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ईरागांव से करमरी तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य में सामान की ढुलाई के लिए कई वाहनें लगी हुई है। नक्सलियों ने जिन वाहनों को आग लगाई है, उसमें पानी टैंकर, JCB, वाईब्रो, रोलर, मिक्सर मशीन और ट्रेक्टर शामिल है।

Read more : छत्तीसगढ़ में 6 और नई तहसीलों का होगा गठन, CM भूपेश बघेल ने विधानसभा में की घोषणा 

इधर गरियाबंद अमलीपदर थानाक्षेत्र के खरीपथरा गांव नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की पिटाई कर दी। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है। मैनपुर ASP चंद्रेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।