Cloudburst in Uttarakhand, more than 200 people trapped

उत्तराखंड में फटा बादल, 200 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू के लिए निकली SDRF की टीम भी फंसी

Cloudburst in Uttarakhand : उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। दारमा घाटी के चल गांव में बादल फटने से पैदल पुल और ट्रॉली

Edited By :   Modified Date:  July 7, 2023 / 02:33 PM IST, Published Date : July 7, 2023/2:33 pm IST

देहरादून : Cloudburst in Uttarakhand : उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। दारमा घाटी के चल गांव में बादल फटने से पैदल पुल और ट्रॉली ध्वस्त हो गई है। 200 से ज्यादा लोग गांव में फंस गए हैं। मौके पर SDRF और पुलिस प्रशासन रवाना हो गई है, लेकिन दोबाट में सड़क बंद होने से रेस्क्यू के लिए जा रही पुलिस प्रशासन और SDRF की टीम भी फंस गई है। आज ही बद्रीनाथ में फिर से लैंडस्लाइड हो गया है। इसकी वजह से छिनका के नजदीक नेशनल हाइवे बाधित हो गया है। इसकी वजह से कई यात्री फंस गए हैं। आवाजाही रुक गई है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Chhattisgarh Visit: ‘आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी’, पीएम मोदी के दौरे पर सीएम बघेल का तंज 

बारिश से ने मचाया हाहाकार

Cloudburst in Uttarakhand :  बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा रखा है। बिहार से लेकर केरल तक आसमानी आफत ने तबाही मचा रखी है। लेकिन परेशानी यहीं खत्म नहीं होने वाली, मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक सात राज्यों में जमकर बारिश होगी यानी इन राज्यों के लोग जल प्रहार के लिए तैयार रहें। सड़कों पर सैलाब, उफान पर नदियां, पहाड़ों में मॉनसून का रौद्र रूप और मैदानी इलाकों में दहशत के बादल जमकर कहर बरपा रहे हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें : SDM Jyoti Maurya और कमांडेंट Manish Dubey के बीच ऐसे शुरू हुआ अफेयर! जल्द करने वाले थे शादी, सामने आया सबसे बड़ा अपडेट

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cloudburst in Uttarakhand :  बता दें कि भारी भरकम बारिश का ये दौर अभी आने वाले दिनों में और परेशानी लेकर आ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कुछ दिनों में देश के सात राज्यों में जमकर बारिश होगी। जिसमें हिमाचल प्रदेश से लेकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा , मध्य प्रदेश, केरल, उत्तराखंड में आने वाले घंटों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : Happy birthday Kailash Kher: अल्लाह के बंदे को मिला मसीहा, जानिए आवाज के जादूगर कैलाश खेर ने क्यों की थी सुसाइड की कोशिश 

तेज बारिश के चलते स्कूल बंद

Cloudburst in Uttarakhand :  केरल में भी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केरल के कोझीकोड में भारी बारिश की वजह से लोगों की मुसीबतों में तेजी से इजाफा हुआ है। शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी सड़कें लबालब नजर आ रही हैं। मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, मल्लापुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहीं- कहीं तेज से अधिक तेज वर्षा होने की भी आशंका जताई है। भारी बारिश के अलर्ट की वजह से केरल के 11 जिलों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें