PM Modi Chhattisgarh Visit: ‘आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी’, पीएम मोदी के दौरे पर सीएम बघेल का तंज

PM Modi Chhattisgarh Visit: CM bhupesh baghel tweet on PM Modi visit मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम पर सीधा हमला बोला है।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2023 / 02:20 PM IST,
    Updated On - July 7, 2023 / 02:21 PM IST

PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम पर सीधा हमला बोला है। बघेल ने कहा कि आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी। प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए। यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है।

Read more: PM Modi In Raipur: जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता, चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में पीएम ने भरी हुंकार 

अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी? आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए। छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी। लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है।

Read more: PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ के विकास के सामने पंजा बना ​दीवार, पीएम मोदी ने कमल खिलाने पर दिया जोर 

PM Modi Chhattisgarh Visit: भाजपा का ‘2100 रुपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है। वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता। आप भी नहींं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें